काेटा : 693 नए संक्रमितो के साथ 4 लोगों ने गंवाई जान, जबकि असलियत आंकड़ो से अलग

By: Ankur Fri, 07 May 2021 11:31:06

काेटा : 693 नए संक्रमितो के साथ 4 लोगों ने गंवाई जान, जबकि असलियत आंकड़ो से अलग

गुरुवार को सरकारी रिपोर्ट के अनुसार कोटा में 693 नए संक्रमित पाए गए जबकि 4 लोगों ने जान गंवाई हैं। हांलाकि असलियत आंकड़ों से बहुत अलग हैं। कोविड हॉस्पिटल में 21 रोगियों की मौत हो गई। इनमें नए अस्पताल वाली बिल्डिंग में 18 व एसएसबी बिल्डिंग में 3 मौत हुई है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए थोक फल सब्जीमंडी को अलग-अलग जगह पर शिफ्ट करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन का किया गया है। कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि जिला रसद अधिकारी गोरधन लाल मीणा, वृत्ताधिकारी प्रथम अंकित जैन एवं सचिव फल सब्जीमंडी हेमलता मीणा को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया है। थोक फल सब्जीमंडी रात 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक चलती है, जिसमें प्रतिदिन हजारों लाेग आते हैं।

लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच कलेक्टर उज्जवल राठाैड़ ने बताया कि कोविड केयर सेंटर के लिए ईएसआई हॉस्पिटल के 12 चिकित्सा अधिकारियों एवं 15 अन्य कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। शहर के तीन थाना क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है। थाना गुमानपुरा क्षेत्र में मकान संख्या 39 ए, न्यू कॉलोनी गुमानपुरा, थाना बोरखेड़ा क्षेत्र में मकान संख्या ए-141/35 पुलिस लाइन जय हिंद नगर एवं मकान संख्या ए-41, जयश्री विहार बोरखेड़ा तथा थाना आरकेपुरम क्षेत्र में मकान संख्या ए-1361 में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के घर के 100 मीटर की परिधि में 14 दिन तक जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लगाई है।

राजस्थान में कोरोना : 7 लाख के पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा

राजस्थान में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 7 लाख के पार हो गई। यहां पिछले 24 घंटे में गुरुवार को 17,532 नए संक्रमित केस सामने आए। इसके अलावा 16,044 लोग ठीक भी हुए। चिंता की बात यह है कि आज 161 लोगों की कोरोना से जान चली गई। इनमें सबसे ज्यादा मौतें और संक्रमित केस जयपुर में हुए। बता दें कि अब तक प्रदेश में कुल 7,02,568 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 71% हो गई है। ऐसे में 4.99 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं। वहीं, एक्टिवों की संख्या 1.98 लाख हो गई है।

राजस्थान : गहलोत सरकार ने 10 मई से 24 मई तक प्रदेश में लगाया कंप्लीट लॉकडाउन

राजस्‍थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए अब सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। इसी के चलते राज्य सरकार ने प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया है। जानकारी के अनुसार 10 मई सुबह 5 बजे से 24 मई तक राज्य में कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा। वहीं शादी समाराह पर 31 मई तक पूरी तरह से रोक रहेगी। गृह विभाग ने देर रात इसको लेकर गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं। इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि यदि संभव हो तो अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज के साथ कोई भी अटेंडेंट नहीं जाए, और जरूरी होने पर एक ही व्यक्ति को इसकी इजाजत दी जाए। इसके लिए अस्पताल की ओर से पास इश्यू किया जाए। वहीं बड़ी बात ये है कि अब अटेंडेंट को भी 15 दिन के लिए अपने परिवार से आइसोलेट होकर होम क्वारंटाइन में रहना जरूरी होगा।

ये भी पढ़े :

# बाड़मेर : बेकाबू कोरोना बिगाड़ रहा हालात, सामने आए अब तक के सर्वाधिक 505 नए मामले, 8 की मौत

# श्रीगंगानगर : संक्रमण की चपेट में आ रहा अस्पताल का स्टाफ, मिले 217 नए कोरोना रोगी, 7 की गई जान

# राजस्थान: गहलोत सरकार ने 10 मई से 24 मई तक प्रदेश में लगाया कंप्लीट लॉकडाउन, 31 तक शादी समारोह पर रोक

# राजस्थान: 90 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 4 साल का मासूम, बच्चे के रोने की आ रही आवाज

# राजस्थान: पिछले 24 घंटे में मिले साढ़े 17 हजार कोरोना मरीज, 161 की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com